Saturday, January 24, 2015

A little of you, for whole my life.

A little of you
a glimpse of your eyes,
few moments with you,
for whole my life.

while crossing the road,
you held my hand.
keep it that way,
until the end.

don't you change,
as time flies.
a little of you,
for whole my life.

a little of you,
a little of me.
a little too us,
a little too we.

a little is enough,
to cover the sky.
a little of you,
for whole my life.

a little you cared,
for a little of time.
but a little of you,
is a little too mine.

a little is gone.
a little will die.
a little will stay,
for whole my life.

a little of you,
for whole my life.

Tuesday, January 13, 2015

उस पार ना जाने क्या होगा

Stole a line from the epic collection of Shree Hariwansh Rai Bachchan Ji and tried to write a few lines by myself. No comparison to the original ones. I am presenting my utterly failed try here.

इस पार प्रिये मधु है तुम हो,
उस पार ना जाने क्या होगा,

इस पार देकर मधु का प्याला,
तुम हमें बहला देती हो,
उस पार हमें बहलाने का,
उपचार ना जाने क्या होगा,
इस पार प्रिये मधु है तुम हो,
उस पार ना जाने क्या होगा,

जब भी आँखे ये रोये तुम,
अपना हाथ बढ़ा देती हो,
साथ ना होकर भी तुम मेरा,
ख्वाब में साथ निभा देती हो,

मेरे सब गम धूल जाते है,
प्यार की तेरी बारिश में,
उस पार तेरी इस बारिश का,
आसार न जाने क्या होगा,

इस पार प्रिये मधु है तुम हो,
उस पार ना जाने क्या होगा,

तेरे होठो पे ही मेरे,
जीवन की मुस्कान लिखी,
तेरे बिन तो मेरे दिल ने,
हर खुशिया वीरान लिखी,

अभी कोई खुशिया जो पूछे,
तेरा नाम बता देते है,
उस पार मेरी इन खुशियों का,
आकार ना जाने क्या होगा,

 इस पार प्रिये मधु है तुम हो,
उस पार ना जाने क्या होगा,